आजमगढ़, अक्टूबर 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम गांव में बुधवार की सुबह एक युवती का शव घर के भीतर लटकता मिला। इसकी जानकारी मिलने पर सनसनी फैल गई। मौके पर गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महराजगंज थाना क्षेत्र के नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम गांव निवासी 22 वर्षीया पूजा चौहान पुत्री तेज प्रताप चौहान बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। पढ़ने के साथ-साथ वह क्षेत्र के चिकनहवा बाजार में ब्यूटी पार्लर का काम सीख रही थी। रोज की तरह परिवार के लोग मंगलवार की रात खाना खाने के बाद सोने चले गए। पूजा भी अपने कमरे में चली गई। बुधवार की सुबह घर के लोग नींद खुलने पर पूजा के कमरे में गए तो उसका शव छत के चुल्ले के सहारे फंदे से लटक रहा था। इसकी जा...