कौशाम्बी, जुलाई 10 -- एक अधेड़ का शव गुरुवार की सुबह घर के भीतर कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। पुलिस ने दावा किया है कि घरेलू कलह के कारण उसने खुदकुशी की है। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। भरवारी के पुरानी बाजार का रहने वाला जलाल अहमद उर्फ चौहान (45) राजस्थान में रहकर कपड़े की छपाई का काम करता था। महीनेभर से वह घर पर ही रह रहा था। गुरुवार की सुबह वे काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों को आशंका हुई। परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो वहां उसका शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। यह देख परिवार वाले चीख पड़े। शोर सुनकर मौके पर नगरवासियों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भरवारी चौकी प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि अधेड़...