सुल्तानपुर, जून 4 -- सूरापूर, संवाददाता। मंगलवार की रात घर के बाहर सो रही महिलाओं के गले से सोने का मंगलसूत्र व पैर से चांदी का पायल चोरी हो गया। बुधवार को सुबह जानकारी होने पर सबके होश उड़ गए। परिजनों ने मंगल नगर हाजीपुर बीरी चौकी पर सूचना दी। परिजनों के मुताबिक लगभग डेढ़ से दो लाख के जेवरात चोरी हुए हैं। हाजीपुर बीरी चौकी क्षेत्र के भीटी पहाड़पुर गांव निवासी विनोद, डा दुर्गेश व रामप्रकाश ने बताया कि मंगलवार की रात घर के सभी लोग सोने चले गए। भीषण उमस भरी गर्मी में महिलाएं घर के बाहर सो रही थी कि रात में करीब दो बजे के आसपास किसी ने महिलाओं के गले से सोने का मंगलसूत्र और पैर से चांदी का पायल चोरी कर लिया। बुधवार सुबह घटना की जानकारी होने पर हाजीपुर बीरी चौकी पर सूचना दी गई। इस तरह हुई वारदात से गांव के लोगों में भय व्याप्त हो गया है।

हिं...