हमीरपुर, नवम्बर 19 -- 0 किसान की अचानक मौत से परिजनों में मचा कोहराम मौदहा, संवाददाता। ग्राम छोटा लेवा में बीती रात घर से बाहर सो रहे एक किसान की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। सिसोलर थानाक्षेत्र के ग्राम छोटा लेवा निवासी 35 वर्षीय लक्ष्मी नारायण पुत्र जय नाथ सिंह मंगलवार की रात अपने घर के बाहर लेट गया। सुबह जब परिजनों ने उसे बेहोशी की हालत में देखा तो उसे आनन-फानन सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। वह अपने पीछे एक पुत्र व दो पुत्रियों को बिलखता छोड़ गया है। मृतक के नाम दो बीघा जमीन है बच्चों के सिर से पिता का साया अचानक उठ जाने से उनके सामने...