हापुड़, अगस्त 17 -- पिलखुवा।कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शमशाद रोड पर शुक्रवार की दोपहर को घर के बाहर से सामान हटाने पर पड़ोसियों ने मारपीट कर व्यक्ति को लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दी तहरीर में मोहल्ला शमशाद रोड निवासी चरणजीत ने बताया कि पड़ोस के रहने वाले लोग घर के बाहर सामान रख देते है। जिनका काफी बार विरोध भी किया है। जिसके चलते गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते है। गुरुवार की देर रात को घर में सो रहा था। इस दौरान तीनों ने जान से मारने की नीयत से घर में घुसकर लाठी डंडे, सरिया और चाकू से हमला कर दिया। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोगों को देखकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इसके बाद लहूलुहान हालत में परिवार के सदस्यों ने निजी अस्पताल में भर्ती क...