देवघर, नवम्बर 7 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र के घाघरगढ़ा मोहल्ले में मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई है। पीड़ित ने जसीडीह थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित प्रेम कुमार, निवासी सुशीलनगर, थाना सिघौंल, जिला बेगूसराय बिहार, वर्तमान में इंग्यू कार्यालय के पीछे किराए के मकान में रहता है। बुधवार दोपहर अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल घर के दरवाजे पर खड़ी कर अंदर चले गए थे। कुछ देर बाद बाहर लौटने पर उन्होंने देखा कि उनकी बाइक वहां से गायब है। घटना के बाद पीड़ित ने आसपास के इलाके में काफी खोजबीन की, लेकिन मोटरसाइकिल का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने जसीडीह थाना पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई और त्वरित कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...