फरीदाबाद, मई 15 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। मलेरना रोड पर किराये के मकान के बाहर खड़ी बाइक को अज्ञात चोर चुराकर ले गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव मोगरा, थाना उचाना, जिला जींद निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि वह इस समय आदर्श नगर, मलेरना रोड पर किराये के मकान में रहता है और एक टावर कंपनी में टेक्नीशियन के रूप में काम करता है। 13 मई को दोपहर 12 बजे उसने अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी की थी। शाम करीब 4:30 बजे जब उसने बाइक को देखा, तो वह वहां नहीं थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...