हापुड़, सितम्बर 20 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सद्दीकपुरा से वाहन चोर ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में मोहल्ला सद्दीकपुरा निवासी महिला तराना ने बताया कि 14 सितंबर को उसका भतीजा परवेज बाइक को लेकर बाहर गया था। रात को परवेज वापस आया और बाइक को घर के बाहर खड़ा करके चला गया था। देर रात वाहन चोर ने बाइक को चोरी कर लिया। 15 सितंबर की सुबह उठकर देखा तो बाइक नहीं मिली। जिसके बाद 112 पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि आस पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेजों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही वाहन चोर को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...