सहारनपुर, दिसम्बर 15 -- थाना कुतुबशेर क्षेत्र के न्यू शारदा नगर में घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विरेंद्र कुमार पुत्र सतविंदर पाल ने पुलिस को बताया कि 13 दिसंबर को वह काम से लौटकर अपनी काली रंग की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (नंबर यूपी 11 बीएन 8328) घर के बाहर खड़ी कर अंदर चले गए थे। रात करीब 9:50 बजे जब वह बाहर आए तो मोटरसाइकिल मौके से गायब मिली। पीड़ित ने आसपास काफी तलाश की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोर की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...