लखीमपुरखीरी, नवम्बर 13 -- गुरुवार रात पलिया इलाके के खुशीपुर गांव में एक बच्ची को बाघ खींच ले गया। पिता ने पीछा कर बालिका को बाघ से छुड़ाया, सीएचसी पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। बताया जा रहा है कि 8 साल की बालिका अपने घर के बाहर रात को निकली थी। तभी गन्ने के खेत से निकलकर आया बाघ उसे खींचकर ले गया। बच्ची की चीख सुनकर पिता उसके पीछे भागा। पीछा करने पर बाघ कुछ दूर पर बच्ची को छोड़कर भाग निकला। आनान फानन में बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वन विभाग को सूचना दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...