नोएडा, दिसम्बर 5 -- नोएडा। थाना सेक्टर-20 में दी शिकायत में उपेंद्र कुमार ने बताया कि वर्तमान में वह सेक्टर-27 में रहते हैं। उन्होंने ठंडी का मौसम आने पर दो कूलर उतारकर घर के सामने खाली पड़े स्थान पर रख दिए थे। बदमाश ने दोनों कूलर चोरी कर लिए। रात के समय चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। नशेड़ी प्रवृत्ति के चोरों पर वारदात करने का शक है। चोरों की पहचान के लिए पुलिस शिकायतकर्ता के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...