कोडरमा, अगस्त 31 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बीते एक हफ्ते में तीन जगहों पर चोरी की वारदात सामने आ चुकी है। पहले चोरों ने एक सरकारी स्कूल में हाथ साफ किया, इसके बाद मसौंधा गांव में एक घर से लाखों के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ किया गया। वहीं ताजा मामला बाघमारा चौक के पास का है, जहां बीती रात एक घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। वाहन मालिक के भाई बंटी कुमार आर्य, पिता लक्ष्मण चंद्र यादव ने थाना में आवेदन देकर जांच की मांग की है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात करीब 9 बजे वे एसयूवी घर के बरामदे में खड़ी कर सोने चले गए। सुबह पांच बजे उठे तो गाड़ी गायब थी। खोजबीन करने पर कहीं पता नहीं चला। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने मरकच्चो स्थित राधा पेट्रोल पंप पर गाड़ी में डीजल ...