फरीदाबाद, दिसम्बर 13 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। वाहन चोरों ने गांव मिर्जापुर के एक घर के सामने से ऑटो चोरी कर लिया। घटना 10 दिसंबर की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गांव मिर्जापुर निवासी खेमचंद का कहना है कि उसने अपना ऑटो 9 दिसंबर को घर के बाहर खड़ा किया था लेकिन जब उसने 10 दिसंबर को पाया कि उसका ऑटो मौके पर नहीं था। जिसे चोर चुरा कर ले गए। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कुछ नहीं पता लग पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...