गाज़ियाबाद, सितम्बर 16 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र की प्रेम नगर कॉलोनी निवासी रियाजुद्दीन ई-रिक्शा चलाते है। उन्होंने बताया कि एक सितंबर को घर के बाहर गली में ई-रिक्शा जंजीर से बांधकर परिवार के साथ सो गए थे। सुबह देखा तो वह गायब था। घर से कुछ दूर लगे सीसीटीवी में सुबह करीब चार बजे के आसपास एक चोर रिक्शा ले जाता हुए दिखाई दे रहा है। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...