लखीमपुरखीरी, मई 17 -- पड़रिया तुला। हरियाणा से मजदूरी कर लौटे एक युवक का शव घर से मात्र 30 कदम की दूरी पर गली में पड़ा मिला है। सूचना पर पहुंची पड़रिया तुला पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि युवक पर कई मुकदमे दर्ज थे। उधर परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। पड़रिया तुला गांव निवासी 38 वर्षीय राकेश उर्फ बल्ला तीन भाइयों में मंझला था। उसके छोटे भाई पूनम उर्फ महेश ने पुलिस में तहरीर देकर राकेश का शव पाए जाने की सूचना दी। शव मिलने की सूचना पर पहुंचे पड़रिया तुला चौकी इंचार्ज उमराव सिंह,आरक्षी विशाल दक्ष ने शव का पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि राकेश उर्फ बल्ला के खिलाफ भीरा थाने में कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। इन्ही मामलों में वह कई बा...