बुलंदशहर, सितम्बर 24 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव झाझर निवासी सरफराज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार शाम वह घर के बाहर बैठा हुआ था। तभी कार सवार छह सात लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। एक आरोपी ने गोली मारने की धमकी दी। शोरशराबा सुनकर भीड़ इकट्ठा हो गई। बीच-बचाव करने आये लोगों से आरोपियों ने गाली-गलौज की। आरोपी पहले भी मारपीट कर चुके हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...