हापुड़, नवम्बर 19 -- क्षेत्र के गांव बिरसिंगपुर निवासी स्वाती ने बताया कि मंगलवार को उसके पति सोवेंद्र सिंह घर के बाहर बैठे हुए ग्रामीणों के साथ बात कर रहे थे। तभी गांव निवासी एक व्यक्ति वहां आया और उसके पति के साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपी ने उसके पति पर हमला कर घायल कर दिया। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...