अमरोहा, जनवरी 5 -- हसनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव रखेड़ा निवासी उमेश ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि शुक्रवार शाम करीब सात बजे उसके पिता बल्लू सिंह अपने घर के बाहर बैठे थे। इस दौरान गांव के चार लोग वहां आ गए। आरोप है कि चारों ने बिना किसी बात उसके पिता के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। पीड़ित ने विरोध किया तो सभी ने मिलकर उनके साथ मारपीट कर दी। जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल बल्लू सिंह को सीएचसी में भर्ती कराया गया। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई। प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल के बाद कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...