प्रयागराज, अगस्त 26 -- झूंसी। क्षेत्र में लूट और छिनैती की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं जिससे लोगों में भय का माहौल है। सोमवार को अंदावा स्थित आनंद विहार कॉलोनी में शिक्षक महेश कुमार सरोज की मां घर के बाहर कुर्सी पर बैठी थीं। तभी बाइक पर आए दो बदमाश उनके गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। पीड़िता ने शोर मचाया लेकिन तब तक आरोपी निकल चुके थे। महेश ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत पुलिस से की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...