पीलीभीत, नवम्बर 6 -- दियोरिया कला। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिहारीपुर निवासी अरुण ने दियोरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि पांच नवंबर की रात में गांव के ही शिवकुमार के पुत्र आकाश ने फोन पर गांव निवासी देवस्वरूप के मकान के समीप मंदिर पर उसको बुलाया था। जब वह वहां नहीं पहुंचा तो दोबारा फोन करके घर के बाहर आने को कहा। जब वह घर के बाहर पहुंचा तो आकाश के अलावा उसका भाई बबलू व साला बेनीपुर भी मौजूद थे। उक्त लोगों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। जब उसकी मां, बहन और भांजी छवि ने बचाने का प्रयास किया तो उनकी भी पिटाई कर दी। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...