नई दिल्ली, मई 20 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जहांगीर पुरी में होली के दौरान हुए झगड़े से नाराज होकर घर के बाहर फायरिंग करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कृष उर्फ किन्नी ने एक नाबालिग समेत दो साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। क्राइम ब्रांच की टीम ने सूचना के आधार पर जहांगीर पुरी में छिपे कृष को महिंद्रा पार्क के पास से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अमन और एक नाबालिग के साथ मिलकर एक मई को विरोधी गुट के घर के बाहर गोलीबारी की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...