लखीमपुरखीरी, फरवरी 28 -- शहर के मोहल्ला आवास विकास में गुरुवार की रात एक विवाहिता अपने पति के घर के बाहर धरने पर बैठ गई। महिला ने जमकर हंगामा काटा। महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे। दहेज न दे पाने की वजह से उसके साथ मारपीट भी करते थे और अब घर से निकाल दिया है। बाराबंकी जिले के गांव खिजिरपुर निवासी मनोज वर्मा की बेटी सोनम वर्मा ने बताया कि 08 फरवरी 2024 को उसकी शादी आवास विकास कालोनी निवासी आयुष वर्मा के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। मांग न पूरी होने पर प्रताड़ित कर रहे थे। दो फरवरी 2025 को ससुरालीजनों ने जबरन उसे मायके भेज दिया। चार दिनों के बाद जब विवाहिता दोबारा ससुराल आई तो ससुरालियों ने एक राय होकर मारपीट करते हुए घर...