मिर्जापुर, सितम्बर 8 -- जिगना। थाना क्षेत्र के खैरा गांव से रविवार की दोपहर गायब हुई डेढ़ माह की बच्ची की सूचना पर पुलिस हलकान रही। एसपी आपरेशन ओपी सिंह ने पुलिस टीम के साथ घंटों खोजबीन की, लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। गांव निवासी विनोद कुमार यादव की डेढ़ माह की बेटी घर के बाहर दरवाजे पर सो रही थी। घर के काम काज में व्यस्त मां संगीता देवी जब बाहर निकली तो बच्ची चारपाई पर नहीं मिली। सूचना पर थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने खोजबीन की, लेकिन देर रात तक बच्ची का पता नहीं चला। एसपी आपरेशन ने बताया कि बच्ची की खोजबीन की जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस टीम तैनात कर दी गई है। जल्द ही बच्ची को बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...