फरीदाबाद, दिसम्बर 22 -- पलवल, संवाददाता। कैंप थाना इलाका एक युवक के साथ करने और लूटपाट का मामला प्रकाश में आया है। आरोपियों ने पीड़ित को लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पुलिस ने मामले में दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस्लामाबाद, पलवल के रहने वाले राजपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका भाई अभिमन्यु 19 दिसंबर की रात करीब साढ़े 11 बजे खाना खाकर घर के बाहर टहल रहा था। जब वह चौक के पास पहुंचा, तभी पंचवटी कॉलोनी निवासी कर्मवीर और औरंगाबाद के रहने वाले संदीप अपने पांच-छह साथियों के साथ एक कार में वहां पहुंचे उन्होंने आते ही उस पर लाठी डंडों से हमला कर जाती सूचक शब्द कहे। मारपीट के दौरान उसके पास मौजूद मोबाइल और जेब में रखे पांच हजार रुपए भी लूट लिए गए। आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घ...