फरीदाबाद, जनवरी 26 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। गांव मंधावली में सोमवार की सुबह रास्ते में सीढ़ी लगाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार करीब 7 युवकों ने घर के बाहर खड़े चाचा-भतीजे की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है, जबकि पुलिस ने शिकायत नहीं मिलने की बात कहीं है। पीड़ित शिवरतन ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे वह अपने घर के बाहर खड़ा था, उसके साथ उसका भतीजा जतिन भी मौजूद था। इसी दौरान एक काले रंग की स्कॉर्पियो उनके घर के सामने आकर रुकी। गाड़ी से गांव के ही कुछ युवक उतरे और बिना किसी बातचीत के जतिन के साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। जब शिवरतन ने भतीजे को बचाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उनके साथ भी जमकर मारप...