गाज़ियाबाद, दिसम्बर 8 -- - दो नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज लोनी, संवाददाता। लोनी थाना क्षेत्र की कंचन पार्क कॉलोनी में घर के बाहर गली में चबूतरे पर बैठे युवक के साथ पड़ोसी दो युवकों ने गाली गलौज कर मारपीट की। पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। लोनी थाना क्षेत्र की कंचन पार्क कॉलोनी निवासी शहजाद का पुत्र रविवार को शाम करीब चार बजे घर के बाहर गली में चबूतरे पर बैठा था। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले शानू और सादिक उनके पुत्र के साथ गाली गलौज करने लगे। आस पास के लोगों ने बीच बचाव किया और दोनों को मौके से भेज दिया। कुछ देर बाद दोनों अपने कुछ साथियों के साथ लाठी डंडे लेकर घर पर पहुंचे और पुत्र से गाली गलौज कर मारपीट की। घर में मौजूद परिजनों और आस पास रहने वाले अन्य लोगों द्वारा विरो...