नोएडा, नवम्बर 21 -- दादरी, संवाददाता। दतावली गांव में गुरुवार को घर के बाहर खड़े परिवार पर हमला किया गया। मारपीट में दो लोगों को चोटें आईं। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दतावली गांव निवासी जसवीर का आरोप है कि वह गुरुवार को अपने घर के बाहर खड़े थे। इसी बीच पड़ोसी आकाश, साजन, रोहित, लाला और हिमेश ने उन पर हमला कर दिया। बीचबचाव में उनकी मां और चाचा को भी पीटा। मारपीट में दो लोगों को चोटें आईं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। दादरी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...