नोएडा, जुलाई 15 -- ग्रेटर नोएडा। जेवर कस्बे के बनीइसराईल मोहल्ले में घर के बाहर खड़े ई-रिक्शा की बैटरी चोरी हो गई। प्रवीण कुमार ने दर्ज मुकदमे में बताया कि सोमवार को उसने अपना ई-रिक्शा घर के बाहर खड़ा किया था। रात में किसी ने उसकी बैटरी चोरी कर ली। पीड़ित को घटना के बारे में पता चला तो पुलिस से शिकायत की। कोतवाली प्रभारी का कहना मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। दो वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा रबूपुरा। पुलिस ने मंगलवार को दो वारंटियों को गिरफ्तार किया। उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक गांव रौनिजा निवासी संजय और नेत्रपाल काफी समय से अपने पुराने मुकदमों में न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहे थे। इसके चलते कोर्ट ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किए थे। पुलिस ने मंगलवार ...