कौशाम्बी, जून 4 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाने के मनौरी बाजार निवासी अशोक कुमार केशरवानी व्यापार करते हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात वह दुकान बंद करके घर पहुंचे और रोज की तरह बाइक को घर के बाहर खड़ी कर अंदर चले गए। इसी दौरान रात में किसी ने उनकी बाइक पार कर दी। सुबह बाइक नदारद देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने बाइक की काफी खोजबीन की। सुराग न लगने पर भुक्तभोगी ने बुधवार को थाने जाकर घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...