कौशाम्बी, नवम्बर 4 -- संदीपन घाट थाने के इमामगंज गांव निवासी सूरज कुमार मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है। उसने बताया कि सोमवार रात वह मजदूरी करके घर लौटा और अपनी बाइक को घर के बाहर खड़ी कर दिया था। वह खाना खाकर घर के अंदर सो गया। इसी दौरान किसी ने उसकी बाइक पार कर दी। सुबह वहां से बाइक नदारद देख उसके होश उड़ गए। उसने बाइक अपनी पत्नी ममता देवी के नाम से खरीदी थी। खोजबीन के बाद सुराग न लगने से निराश भुक्तभोगी ने मंगलवार को थाने जाकर चोरी की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...