बहराइच, नवम्बर 30 -- बहराइच, संवाददाता। मिहींपुरवा इलाके के मटेही कलां में शनिवार रात घर के बाहर खेल रही बालिका पर आक्रामक कुत्ते ने हमलाकर उसे नोंच डाला। कुत्ते का हमला होते ही परिजनों व ग्रामीणों ने लाठी डंडे से हमलाकर कुत्ते को कड़ी मशक्कत से खदेड़ा। घायल को आनन फानन में एंबुलेंस से मोतीपुर सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। मोतीपुर थाने के मटेही कलां गांव में नरगिस (8) पुत्री मोहम्मद हासिम अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान उधर से निकल रहे कुत्ते ने आक्रामक होकर नर्गिस को नोंचना शुरू कर दिया। बच्चों के शोर व घायल की चीख पर परिजनों व आसपास के लोगों ने लाठी डंडे लेकर कुत्ते को कड़ी मशक्कत से खदेड़ा।आनन फानन में एंबुलेंस से उसे मोतीपुर सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने उसका प्र...