हाथरस, मई 15 -- - शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी हाथरस। शहर के मुरसान गेट जागेश्वर से चार साल का बच्चा गायब है। पांच दिन से गायब बच्चे को पुलिस तलाश नहीं कर पाई है। हालांकि पुलिस के सूत्र बता रहे हैं कि पुलिस बच्चे तक पहुंच चुकी है और जल्द की खुलासा भी करेगी। कोतवाली सदर इलाके के जागेश्वर गली नंबर दो मुरसान गेट निवासी राजेश गोस्वामी पत्नी सत्यप्रकाश गोस्वामी का चार साल का नाती कबिश नौ मई 2025 की शाम को करीब साढ़े छह बजे घर के बाहर खेल रहा था। तभी अचानक से बच्चा गायब हो गया। काफी तलाश करने पर भी बच्चे का कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा तो परिजन शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट तक कर कोतवाली पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी है। पांच दिन बीतने पर भी बच्चे के न मिलने के कारण परिजन काफी चिंतित हैं...