कानपुर, नवम्बर 30 -- पनकी के रतनपुर कॉलोनी निवासी शैलेंद्र कुमार मजदूरी करते हैं। परिवार में पत्नी रेखा व दो वर्षीय बेटा है। रविवार सुबह उनका मासूम बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, जो लापता हो। इधर-उधर तलाशने के बाद पर परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पनकी के कार्यवाहक थाना प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बच्चे की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...