मुजफ्फर नगर, नवम्बर 28 -- घर के बाहर खेलते समय एक 11 वर्षीय बच्चा लापता हो गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। गांव कासमपुर निवासी जहीर आलम पुत्र बशारत ने घटना के संबंध में मुकदमा कराया है, जिसमें उसने बताया कि 11 वर्षीय पुत्र अतीकुर्रहमान गुरुवार दोपहर दो बजे घर के बाहर खेलने गया था। परंतु शाम तक भी वह घर नही पहुंचा। उनके द्वारा काफी तलाश करने के बावजूद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। उन्होंने अनहोनी की आशंका जताई है। कार्यवाहक थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा किया गया है, शीघ्र ही बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...