बदायूं, नवम्बर 20 -- उझानी। घर के बाहर मोहल्ले में ही खेलते समय आठ वर्षीय बालक लापता हो गया। दो दिन तलाश के बाद कहीं नहीं मिलने पर पिता ने उझानी कोतवाली में गुमशुदगी का मुकद्दमा दर्ज कराया है। मामला नगर के मोहल्ला नझियाई के चटईया कॉलोनी का है। मोहल्ले के रहने वाले अंबर पुत्र जहीर अहमद ने बताया कि उनका आठ वर्षीय पुत्र सुभान 16 नवंबर की शाम मोहल्ले में ही खेल रहा था। जिसके शाम तक घर नहीं पहुंचने पर मोहल्ले भर में परिजनों के साथ तलाश किया। अगले दिन पूरे शहर में अलाउंस भी कराया। लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिलने पर कोतवाली पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर देकर तलाश करने में सहयोग करने की पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। परिजनों को अनहोनी की भी आशंका सता रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...