फरीदाबाद, मई 5 -- पलवल। रंजिश के चलते घर के बाहर खड़े युवक पर आधा दर्जन युवकों द्वारा जान से मारने की नियत से गोली चलाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने तीन नामजद सहित छह युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गेलपुर गांव निवासी लोकेश ने बताया कि 3 अप्रैल को वह घर के बाहर मां के साथ बैठा था। उसी दौरान दो बाइकों पर सवार होकर छह युवक वहां आए। उन्होंने अपने हाथों में अवैध हथियार, डंडा और फरसा ले रखा था। युवकों को देखकर वह घर के अंदर भागा तो सौरव ने गोली चला दी। हालांकि वह बाल-बाल बच गया। जिसके बाद वह खेतों में भाग गया। आरोपियों में गांव के ही निवासी सौरव, राहुल व हिमेश को उसने पहचान लिया, बाकी तीन को नहीं पहचान पाया। झगड़े की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों द्वारा चलाए कारतूसों को मौके से बरामद कर कब्जे में ले लिया है। सौरव व हिम...