मेरठ, नवम्बर 6 -- लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की मदीना कॉलोनी में घर के बाहर खड़े दो भाइयों पर चार युवकों ने मारपीट कर नुकीली वस्तु से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल भाइयों की तहरीर पर तीन नामजद व एक अज्ञात की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। मदीना कालोनी निवासी आरिफ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार रात में वह अपने भाई आसिफ के साथ घर के बाहर खड़े होकर बातचीत कर रहा था। आरोप है इसी दौरान मोहल्ले में ही रहने वाला सावेज, ताहीर, फरदीन व एक अन्य के साथ उनके पास आए और लात-घूसों से मारपीट कर नुकीली वस्तु से हमला कर दोनों भाइयों को घायल कर दिया। लिसाड़ीगेट थाना प्रभारी अशोक शर्मा का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...