रुद्रपुर, जुलाई 28 -- रुद्रपुर। ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में लॉक लगी दो बाइकें चोरी हो गई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कृष्णा विहार फुलसुंगा निवासी ब्रजेन्द्र सरदार पुत्र कृष्णापद सरदार ने बताया कि उन्होंने अपनी बाइक को 22 जुलाई की रात घर के बाहर खड़ी की थी, लेकिन सुबह वहां नहीं मिली। वहीं शिवनगर निवासी राहुल कुमार पुत्र राम किशन हाल निवासी शिव नगर थाना ट्रांजिट कैम्प 23 जुलाई की शाम को खड़ी की गई थी, जो 24 जुलाई की सुबह चोरी हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...