नई दिल्ली, मई 25 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। गाजीपुर इलाके में घर के सामने खड़ी महिला पर एक अज्ञात शख्स गोली चलाकर फरार हो गया। गनीमत रही कि गोली महिला को नहीं लगी। मामले में महिला ने अपने दूसरे पति पर शक जताया है। गाजीपुर पुलिस पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता 40 वर्षीय रितु सोनी परिवार के साथ जीडी कॉलोनी, गाजीपुर इलाके में रहती है। पीड़िता ने बताया कि 13 साल पहले उनकी शादी जितेंद्र से हुई थी। शादी के बाद उनकी एक बेटी भी हुई। बाद में जितेंद्र से अनबन के कारण उससे नाता तोड़ दिया था। रितु ने 29 जुलाई 2024 को शिव विहार खोड़ा कॉलोनी निवासी हरेन्द्र से शादी कर ली। कुछ समय बाद पता चला कि हरेन्द्र पहले से शादीशुदा है। इसके बाद समाज में पंचायत हुई। तब हरेंद्र ने रितु से अलग होने के लिए दस ल...