काशीपुर, जून 27 -- काशीपुर। मोहल्ला कानूनगोयान निवासी अमृतपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर बताया। बताया कि उसकी बाइक बीते 6 जून को घर के बाहर खड़ी थी। अज्ञात चोर सुबह करीब 4 बजे उक्त बाइक को चोरी कर फरार हो गए। बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा किया गया है। चोरों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...