संभल, जनवरी 2 -- थाना क्षेत्र के गांव गुमथल में गुरुवार की रात घर के बाहर खड़ी एक बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने अज्ञात चोर के खिलाफ थाना बनियाठेर में तहरीर दी है। गांव गुमथल निवासी राजू पुत्र राम प्रसाद ने तहरीर में बताया कि उसकी एचएफ डीलक्स बाइक घर के बाहर खड़ी थी। गुरुवार रात करीब 3:13 बजे अज्ञात चोर बाइक को ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पीड़ित के अनुसार सुबह उठने पर जब उसने बाहर देखा तो बाइक वहां से गायब थी। इसके बाद आसपास काफी तलाश की गई, लेकिन बाइक का पता नहीं चल सका। घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित ने थाना बनियाठेर पहुंचकर अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...