अमरोहा, अक्टूबर 10 -- हसनपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव माछरा भगवानपुर में देर रात घर के बाहर खड़ी ई-रिक्शा में आग लग गई। मौके पर अफरातफरी मच गई। गांव निवासी मोहम्मद हनीफ पुत्र बशीर अहमद ने बताया कि उन्होंने गुरुवार रात अपनी ई-रिक्शा को लगभग डेढ़ घंटे तक चार्ज किया था। चार्जिंग के बाद ई-रिक्शा को घर के बाहर खड़ा किया और सोने चले गए। इस दौरान ई-रिक्शा में अचानक आग लग गई। मोहल्लेवासियों ने आग लगती देख शोर मचा दिया। मौके पर मची अफरातफरी के बीच रेत व पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, हालांकि तब तक ई-रिक्शा पूरी तरह जल चुकी थी। मोहम्मद हनीफ के अनुसार वह ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। ई-रिक्शा के जल जाने से उनकी आजीविका प्रभावित हुई है आग लगने का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि, चार्जिंग के बाद शॉर्ट...