सहारनपुर, मई 1 -- देवबंद गांव चौंदहाहेड़ी निवासी सतीश ने गांव के ही एक परिवार पर उसके घर के सामने जबरन आए दिन कूड़ा डालने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से कार्रवाई को गुहार लगाई। पीड़ित ने एसडीएम को बताया कि कूड़ा डलने से संक्रामक बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है, लेकिन आरोपियों को मना करने के बाद भी वह मानने को तैयार नहीं है। बल्कि झगड़ा करने पर उतारू हैं। इतना ही नहीं जब उसने विरोध जताया तो आरोपियों ने कूड़े में आग लगा दी। जिससे कूड़ा जलने से सारा प्रदूषण आसपास के घरों में भी पहुंचने से लोग परेशान हो गए। पीड़ित कुलदीप की शिकायत पर एसडीएम युवराज सिंह ने बीडीओ और पुलिस को जांच उपरांत कार्रवाई को निर्देशित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...