आगरा, जनवरी 24 -- सदर कोवताली क्षेत्र के गांव में नामजद आरोपियों ने महिला के घर पर पथराव कर दिया। इसके बाद घर में घुसकर लाठी-डंडों से सास, पति की पिटाई कर दी। सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने एअफआईआर दर्ज की है। गांव की रहने वाली महिला का आरोप है कि बीती 22 जनवरी को शाम 8:30 बजे सुबह घर में कार्य कर रही थी। उनकी सास व पति मनोज कुमार घर पर बैठे हुए थे। तभी मोहल्ले के रामपाल सिंह, जोगिंदर, गोपी, देव, टीटू, रवि कुमार, केशव पुरानी के रंजिशन के चलते एक राय होकर घर पर पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपी लाठी-डंडे लेकर घर में घुस आए और सास, पति समेत सभी की पीटना शुरू कर दिया। इतना नहीं आरोपियों ने सास व बहू के कपड़े भी फाड़ दिए। सूचना पर डायल ...