गोपालगंज, दिसम्बर 13 -- बिहार के गोपालगंज में 15 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात नगर थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव में शुक्रवार रात को हुई। मृतक की पहचान चंदन प्रसाद के बेटे आलोक बिन के रूप में हुई है। आलोक अनपने घर के बाहर बैठकर अलाव ताप रहा था। तभी बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। परिजन के अनुसार आलोक अपने घर के बाहर अलाव लाकर बैठा हुआ था। इसी दौरान बाइक पर सवार हथियारबंद बदमाश वहां पहुंचे और बिना किसी कहासुनी के देसी कट्टे से उसके सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही किशोर मौके पर गिर पड़ा और बदमाश फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग वहां दौड़...