प्रयागराज, दिसम्बर 27 -- नैनी क्षेत्र के एडीए कॉलोनी के ए ब्लॉक में रहने प्रियांशु श्रीवास्तव ने जनसुनवाई समेत अन्य माध्यमों से जर्जर विद्युत तार हटाने की मांग की है। शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने ने मोहल्ले के लोगों में आक्रोश है। प्रियांशु श्रीवास्तव के मुताबिक उनके घर के बाहर लगा विद्युत पोल पूरी तरह जर्जर हो चुका है। तार उनके घर के बारजे को छू रहा है। जिससे कभी भी जानमाल की हानि हो सकती है। कई बार शिकायत के बाद भी संबंधित विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। वहीं मोहल्ले के लोगों को कभी भी बड़ा हादसा होने का डर सता रहा है। शिकायत पर समस्या को ठेकेदार द्वारा विभाग की ओर से हल कराए जाने की बात कहकर उपभोक्ता की शिकायत को नजरअंदाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...