बस्ती, मई 14 -- सल्टौआ। सोनहा थानाक्षेत्र के फेरसम गांव में सोमवार की रात अज्ञात चोर एक घर के बरामदे में बंधी चार बकरियां उठा ले गए। सुबह जब घर के लोग जागे तो देखा बकरियां गायब हैं। गांव निवासिनी पीड़िता शमसुन्निशा पत्नी स्व. अली हुसैन ने बताया कि प्रतिदिन की तरह रविवार की शाम अपनी बकरियों को बरामदे में बांध कर वह कमरे से सटे बरामदे में सोई थी। बच्चे व सास अंदर थी, बगल में ही बकरियां बंधी थीं। अज्ञात चोर रात में ही चार बकरियों को लेकर भाग निकले। सुबह चार बजे नींद से जागी तो देखा बकरियां गायब हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...