सुल्तानपुर, दिसम्बर 24 -- भदैया, संवाददाता। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के सकवा गांव में सोमवार की देर रात चोरों ने एक वाहन चोरी कर लिया। घर के बरामदे में खड़ी जीप को अज्ञात चोर उठा ले गए। घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों का सुराग लगाने में जुटी है। सकवा गांव निवासी अर्पित बरनवाल पुत्र देवराज बरनवाल की बोलेरो उनके घर के सामने बरामदे में खड़ी थी। बीती रात करीब 1:30 बजे जब वे लघुशंका के लिए उठे तो देखा कि बोलेरो मौके से गायब थी। इसके बाद उन्होंने तत्काल डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही 112 पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच-पड़ताल की। पीड़ित की तहरीर पर शिवगढ़ थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाना अध्यक्ष चंद्रभान वर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, शंभूगंज चौकी प्...