पीलीभीत, मई 6 -- गांव कबूलपुर निवासी अगरवीर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार को वह परिवार के साथ लगन कार्यक्रम में गया था। वहीं उसके छोटे भाई ने घर के बटवारे को लेकर गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर विनोद ने हाथ में लिए सरिया से हमला कर दिया। बीच बचाव करने आए नदकिशोर और उनकी पत्नी के साथ भी मारपीट की। घर के सामान में भी तोड़फोड़ की। बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए चल गया। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...