बस्ती, मार्च 5 -- बस्ती। जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के बजहा में बंटवारे के विवाद को लेकर मारपीट हो गई। बजहा निवासी रामजियावन मिश्र का आरोप है कि घर के बंटवारे के विवाद को लेकर विपक्षियों ने उनके छोटे बेटे सुनील को गत दो मार्च की रात में अपशब्द कहते हुए लाठी-डंडे से मारापीटा। जान बचाने के लिए वह रामनाथ के घर में घुस गया तो वहां खड़ी उनकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। यहां से फिर उनके घर आए और बहू को भी मारापीटा। घर पर लगा सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी अनिल, कंचन, अतुल, अभय व रीमा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...